सोमवार शाम एक युवक ने फतह सागर झील की पाल पर घूम रहे में छलांग लगा दि।
युवक के अचानक कूदने से इलाके में अफरा तफरी हो गई, वहां मुजूद लोग कुछ समझ पाते उसे पहले ही वहां पर बैठे एक खिलोने वाले मुकेश वैष्णव ने डूबते हुए युवक को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किये बिना पानी में छलांग लगाई और युवक को जान बचाई ।
मुकेश ने बताया की वो पाल पर खिलोने बेचता हैं और इससे पहले भी वो कई झील में डूब रहे लोगों की जान बचा चूका हैं।