उदयपुर जिले में गुरुवार सुबह प्राप्त हुई रिपोर्ट में 13 मरीज कोरोना पॉजीटिव पाये गये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि गुरुवार सुबह 369 मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें 13 पॉजिटिव प्राप्त हुए हैं। इस सूची के साथ अब उदयपुर में कुल संक्रमित रोगियों की संख्या 433 पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि इस सूची में प्राप्त पॉजिटिव में 6 क्लोज कॉन्टेक्ट्स (2 कानजी का हाटा, 2 दर्शन होटल, 1 खेराड़ीवाड़ा, 1 जोगीवाड़ा), 5 नए प्रवासी (कलवाल भींडर, बरवाड़ा गोगुंदा, होलीचौक ऋषभदेव व खेडी जगत (गिर्वा) से है तथा सभी मुंबई से आए) तथा 1 सेक्टर 14, ई ब्लॉक से एवं 2 एमबीजीएच स्टाफ (प्रतापनगर गवर्नमेंट क्वाटर व हाडारानी) से हैं ।