उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के बलीचा बाईपास पर आज एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया । इस हादसे में बाइक पर सवार दो महिलाओं की मोके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज जारी है ।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के बलीचा बाईपास पर तीन बाइक सवार हाइवे पर जा रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया ।
जिससे मौके पर बाइक सवार दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले को लेकर गोवेर्धन विलास पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है ।
पुलिस की और से अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
दोनो ही मृतक महिलाएं गोगुन्दा क्षेत्र की बताई जा रही है ।
पुलिस ने दोनों शवो को हॉस्पिटल के मुर्दा घर मे रखवा दिया है वही एक घायल को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है जहाँ उसका इलाज जारी है ।