झाडोल उपकारागृह में अपने चचेरे भाई की हत्या के मामले में सजा काट रहे झाडोल के ओंगणा के बरबली गाँव निवासी अमरा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
अप्रेल 2019 के से सजा काट रहे अमरा ने देर रात को तौलिए को फाड़ कर उसकी रस्सी बनाई फिर जेल के बैरक में स्थित स्पेशल सेल के दरवाजे पर फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली ।
सूचना पर झाडोल एसडीएम पर्वत सिंह , झाडोल डीवाईएसपी देवाराम सहित जाप्ता झाडोल उपकारागृह पहुचा
इधर अमरा के सुसाइड की सूचना पर मृतक के परिजन भी उपकारागृह पहुँच गए है ।
उदयपुर से मजिस्ट्रेट के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पूरे मामले पर जेल और पुलिस प्रसाशन ने मीडिया से बातचीत के लिए मना कर दिया ।