उदयपुर के सेलिब्रेशन मॉल में आज उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब दो अज्ञात असामाजिक तत्वों ने मॉल के गार्ड के साथ मारपीट करते हुए मॉल के दरवाजे किसी से तोड़ दिए ।
घटना की जानकारी मिलने पर सुखेर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक दोनों ही बदमाश मॉल में तोड़फोड़ कर फरार हो गए ।
तोड़फोड़ के दौरान पूरी तरह मामला अफरा तफरी वाला हो गया ।
असामाजिक तत्वों द्वारा की गई तोड़फोड़ का वीडियो सेलिब्रेशन मॉल में लग रहे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए ।
वीडियो में आप साफ़ तौर से देख सकते हैं कि दो युवक मुंह पर नकाब बांधकर हाथ में डंडा लेकर मॉल में तोड़फोड़ कर रहे हैं ।
सुखेर पुलिस ने भी इस पूरे मामले को लेकर अपना अनुसंधान शुरू कर दिया है ।
पुलिस की ओर से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों ही युवकों की सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है ।
जानकारी में आया है कि यह दोनों ही युवक हत्यार लेकर जब मॉल में घुस रहे थे तभी मॉल के गार्ड द्वारा उन्हें रोका गया तभी उन्होंने मॉल के गार्ड के साथ जमकर मारपीट की रूप से घायल कर दिया ।