शहर के शास्त्री सर्किल स्थित मेहता चैम्बर्स की बिल्डिंग में शनिवार दोपहर आग लग जाने से अफरा तफरी का माहौल हो गया.
हालांकि आग के भीषण न होने से बड़ा हादसा होने से टल गया और फायर फाइटर्स की टीम ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया.
मौके के मौजूद शहर के एक जागरूक नागरिक अशफ़ाक़ हुसैन ने बताया की हादसा उस समय हुआ जब बिल्डिंग में लगे बिजली के मीटर में अचानक से आग लग गई, आग की वजह से काफी मात्रा में धुवां उठने लगा, आग की जानकारी मिलने पर बिल्डिंग में मौजूद सभी लोग बहार निकल ए पर कुछ लोग बिल्डिंग में ही फसें रहे.
हुसैन से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होने हिम्मत कर के फसें हुए लोगो को सुरक्षित बाहर निकला.कुछ समय में फायर फाइटर की टीम ने पहुँच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और आग पर काबू पलिया.