हिरण मगरी पुलिस ने गुरुवार को युवक के साथ मारपीट कर उसका अपहरण करने के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक गौरव भट्ट पिता भुवनेश्वर भट्ट निवासी कपासन जिला चित्तौरगढ़ ने 06.03.19 रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की आरोपी सत्यम,अभिजीत,शिवम् और चिराग ने उसके हिरण मगरी स्थित कमरे पर आकर उसके साथ मारपीट की और उसको कार में दाल कर ढीकली रोड पर एक सुनसान मकान में बंधक बना कर रखा,वहां पर उसके साथ मारपीट की और सर के बाल भी काट दिए.इसके पश्चात् आरोपी उसको शहर के सेवाश्रम पुलिया के पास फेंक कर चले गये.
मामले को गंभीरता से लेते हुए हिरण मगरी थानाधिकारी हनुवंत सिंह द्वारा तफ्तीश शुरू की गई और अरोपियों की तलाश की गई जिसकर चलते गुरुवार को चारो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार केर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त की गई कार भी जप्त की,सभी आरोपियों से पूछ ताछ व अनुसंधान जारी है.