शहर का एक कुख्यात आरोपी और इमरान कुंजारा गैंग का एक एक्टिव सदस्य मुज्जफर उर्फ गोगा को एक लम्बे अंतराल के बाद गुजरात पुलिस ने सोमवार को प्रदेश के हिम्मत नगर इलाके से गिरफ्तार किया और उसके कबजे के एक पिस्तौल और जिन्दा कारतूस भी बरामत किया.
गोगा एक शातिर अपराधी है और पिछले एक साल से 25 से ज्यादा केस में फरार था.
जानकारी के अनुसार गुजरात पुलिस को सोमवार को सोचना मिली की गोगा st बस स्टैण्ड पर कही जाना के लिए खड़ा है और उसके पास ह्त्यार भी है ,सुचना मिलने पर पुलिस ने बस स्टैंड पर दबिश दी और गोगा को गिरफ्तार किया.
साल 2018 में उदयपुर पुलिस ने इसे लदानी गांव के निकट होने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह पुलिस पर फायरिंग कर अपने एक अन्य साथी के साथ भागने में कामयाब रहा, जब की पुलिस और आरोपियों के बीच हुई फायरिंग में उसका एक साथी घायल हो गया.
तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी,पर तभी से वह लगातार अपनी जगह बदल रहा था.