लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से जहां तैयारियां अंतिम चरणों में चल रही है तो वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से भी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
इसी कड़ी में आज पुलिस और होमगार्ड के जवानों को मतदान स्थलों पर शांतिपूर्ण मतदान और शांति व्यवस्था को लेकर रवाना किया गया। पुलिस और होमगार्ड के जवानों की रवानगी से पूर्व उनके दस्तावेजों की जांच की गई और उन्हें मतदान स्थलों की जानकारी दी गयी।
पुलिस और होमगार्ड के जवान आज से 4 दिन तक मतदान स्थलो पर ही रहेंगेे और मतदान समाप्ति तक कानून व्यवस्था संभालेंगे।