माछला मगरा स्थित पहाड़ वाले बाबा के उर्स का आगाज शुक्रवार को झंडे की रस्म के साथ हुआ।
शनिवार को बाद नमाज ईशा महफिले मिलाद का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद महफिले शमा का आयोजन किया जाएगा जिसमें कव्वालियां होगी।
उर्स का समापन रविवार को बाद नमाज अस्र के कुल की फातिहा के साथ होगा। यह जानकारी मुस्तफा शेख ने दी।