मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की गुरुवार को आयोजित परीक्षा में जिले के धरियावद के एक परीक्षा केन्द्र से कुलपति प्रो आई वी त्रिवेदी ने स्वयं अपने दल के साथ अचानक निरीक्षण के दौरान नकल करते एक छात्र को पकड़ा।
सुविवि प्रवक्ता डा कुंजन आचार्य ने बताया कि कुलपति परीक्षाओं को लेकर बेहद सख्त और संवेदनशील है और इस बार वे स्वयं उडनदस्ता टीम की हैसियत से अपने अपने दल के सदस्य प्रो पी आर व्यास तथा डा यदुगोपाल शर्मा के साथ जिले के दौरे पर निकले। इसी दौरान धरियावद के एक कालेज में उन्होंने एक छात्र को नकल करते धर दबोचा।
सुविवि परीक्षा उडनदस्ता समन्वयक प्रो सी आर सुथार ने बताया कि इसी प्रकार गुरुवार को अन्य फ्लाइंग टीम ने चित्तौडगढ, कुशलगढ स्नातकोत्तर कालेज से एक-एक तथा उदयपुर के बीएन पीजी कालेज से एक छात्र को नकल करते पकड़ा।