पुलिस ने गुरुवार को जोआ- सट्टे का कारोबार करने वाले 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से रु.11,570 भी जप्त किये.
पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई द्वारा जोआ-सट्टा के करोबारिओ के खिलाफ विशेष कार्यवाही करने के आदेश सभी थाना अधिकारियो को दिए गए थे जिसके मद्दे नजर कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी हनुवंत सिंह ने गुरुवार को हिरन मगरी क्षेत्र से 5 आरोपियों को जुओ खेलते हुए गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महेंद्र भाट निवासी बंजारा बस्ती सेक्टर.5 ,राजधान निवासी पी.एन.टी कॉलोनी,रिजवान निवासी केलवा हाउस एवं अशोक राणा निवासी गोवर्धन विलास की तरह की गई है.