एंकर-उदयपुर के डबोक इलाके में स्थित गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के हॉस्टल में आज एक मजूदर ने आत्महत्या कर ली ।
यह मजदूर गीतांजलि इंस्टीट्यूट में चल रहे कोरोना के क्वारनटाईन शिविर में रह रहा था ।
दरअसल पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान उदयपुर के हाईवे से पलायन कर रहे 187 मजदूरों को गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के हॉस्टल में क्वारनटाईन किया गया था,जिसमे विष्णु नाम का यह मजदूर भी था ।
यह मजदूर यूपी के हाथरस का रहने वाला था लेकिन इसने फंदे पर लटक कर आत्महत्या क्यों कि इसके कारणों का खुलासा नही हो पाया ।
क्वारनटाईन शिविर में हुए इस घटनाक्रम की जानकारी पर डबोक पुलिस मौके पर पहुँची और शव को उतरवाकर एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया ।
जानकारी में आया है कि इस मजदूर ने अपने साथी के साथ को खाना खाया और सुबह करीब उसने 3 बजे के आसपास फंदे पर लटक आत्महत्या कर ली ।
फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना कर अपना अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है ।