सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में अब एक और नया मेहमान देखने को मिलेगा।
सज्जनगढ़ बायो पार्क में आज सूरत के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जूलोजिकल पार्क से मादा भालू सुष्मिता को लाया गया है। दो वर्ष 4 महीने की सुष्मिता को 21 दिन चिकित्सकीय निगरानी में रखने के बाद पार्क में घूमने आने वाले पर्यटकों के सामने डिसप्ले के लिए छोड़ा जाएगा।
आपको बता दे की सुष्मिता के आने के बाद सज्जनगढ़ बायो पार्क में क्लोथ बीयर प्रजाति का जोड़ा भी तैयार हो गया है।
वही वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि नये मेहमान के आने से जैविक उद्यान में आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी निश्चित तौर पर बढ़ोतरी होगी।