उदयपुर के इंद्रा नगर बीड़ा में गुरुवार को हुई हत्याओं के मामले में पुलिस ने 2 अन्य वांछितअभियुक्तों प्रिंस आदिवाल और अविनाश उर्फ़ अवि गुस्सार को गिरफ्तार किया.
इससे पूर्व पुलिस ने गुरुवार को मुख्या अभियुक्त सत्यनारायण आदिवाल उर्फ़ सत्तू और उसके साथी शिकार को गिरफ्तार किया था,
दो ने प्रध्मिक पुछ ताछ में प्रिंस और अविनाश का भी घटना में शामिल होना स्वीकार किया था जिसपर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की थी और उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार केर liya.
दरअसल पुरानी रंजिश के चलते अभियुक्तों ने मृतक पवन परदेशी और उसके परिजनों पर लाठियों और धार धार हथियार से हमला कर दिया,जिसके दुरान वह गम्भीर रुप से घायल हो गये और उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.