उदयपुर के सूरजपोल थाना इलाके के इंद्रा के बड़े में आज रंगों का त्योहार होली खूनी होली में तब्दील हो गया ।
दरअसल पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने एक ही परिवार के लोगों पर चाकू से जमकर हमला कर दिया जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
घटना की जानकारी पर बड़ी तादाद में मौके पर लोग जमा हो गए । वहीं मौके का फायदा उठाकर हमलावर घटनास्थल से फरार हो गया ।
इस हमले में इलाज के दौरान एक व्यक्ति ने उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में दम तोड़ दिया जबकि तीन अन्य घायलों का इलाज लगातार जारी है ।
चाकूबाजी की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी अस्पताल में पहुंचे और मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया ।
जानकारी में आया है कि हमलावर युवक से इस परिवार की कोई पुरानी रंजिश चल रही थी इस पर आज उसने धुलंडी के मौके पर इस घटना को अंजाम दे दिया ।
इस मामले में अब सूरजपोल पुलिस की ओर से हमलावर युवक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।